उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना टीकाकरण के बाद भी डॉक्टर दंपती समेत तीन लोग संक्रमित हुए हैं। दंपती की रिपोर्ट रविवार को आई, जबकि एक अन्य चिकित्सक में चार दिन पहले पुष्टि हो चुकी थी। इस बारे में सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने कहा दोनों डोज लगने के दो सप्ताह बाद वैक्सीन काम करती है। संक्रमित चिकित्सक इसके पहले संक्रमित हुए हैं। वैसे कारणों की जांच की जा रही है।
आईएमएस बीएचयू के बायोकेमेस्ट्री विभाग में कार्यरत प्रो. एसपी मिश्रा ने 25 फरवरी को पहली डोज ली थी, जबकि उनकी पत्नी डॉ. मनु चतुर्वेदी को हरहुआ में 15 फरवरी को पहला डोज और 16 मार्च को दूसरी डोज दी गई थी। प्रो. एसपी मिश्रा इस समय बीएचयू कोविड लैब में भी ड्यूटी कर रहे थे। तबीयत खराब होने के बाद पर उन्होंने आरटीपीसीआर कराया। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग में डॉ. मनु की जांच कराई गई तो वह भी संक्रमित मिलीं। प्रो. मिश्रा ने कहा कि मैं लैब में नहीं, बाहर सक्रमित हुआ हूं। उधर चार दिन पहले बीएचयू के एनेस्थेसिया विभाग के एक चिकित्सक भी पॉजिटिव मिले थे। उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज चार मार्च को ली थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know