*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेहरी पर कोरोना टीकाकरण केंद्र पहुचे तहसीलदार श्री डावर...*
*अस्पताल पर तुरन्त बनवाया आयुष्मान कार्ड सेंटर ....*
डेहरी -प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेहरी पर चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान पर पहुचे तहसीलदार सुनील जी डावर आपने टीकाकरण में ओर तेजी लाने की बात अस्पताल विभाग से की वही जिनको टिका लगा उनसे बात भी की वही आयुष्मान कार्ड के बारे में चर्चा की तो कुछ लोगो ने वहां कहा हमारा नही बना है इस तत्काल तहसीलदार श्री डावर जी ने स्थानीय सेंटर पर सम्पर्क कर अस्पताल में भी आयुष्मान कार्ड बनाने का सेंटर प्रारम्भ किया व अपनी उपस्थिति लोगो के आयुष्मान कार्ड बनवाये।
तहसीलदार जी इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की ।।
इस अवसर पर मेडिकल आफिसर डॉ. रावत सहित अस्पताल स्टाफ,ग्रामीणजन,पत्रकारगण उपस्थित थे।।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know