NCR News:नोएडा। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस और नामी कंपनियों के अधिकृत अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को सेक्टर-10 स्थित दो कंपनियों पर दबिश दी। यहां नामी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के नाम से स्टेबलाइजर और ट्रांसफार्मर बनाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से 120 नकली स्टेबलाइजर और 22 ट्रांसफार्मर बरामद किए हैं। कोतवाली सेक्टर-20 में दोनों कंपनी संचालकों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक, चंडीगढ़ स्थित स्पीड एंड सर्च प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एंकर, उषा और हैवेल्स आदि बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के लिए कॉपीराइट का काम देखती है। कंपनी के फील्ड अधिकारी परमिंदर कुमार और सुरेंद्र ने मंगलवार को कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें जानकारी मिली है कि सेक्टर-10 में बड़ी कंपनियों के नाम पर नकली स्टेबलाइजर बनाकर बेचा जा रहा है।इस पर पुलिस टीम के साथ सेक्टर-10 स्थित हेलीमैन इल्ेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पहुंची तो वहां 90 स्टेबलाइजर मिले। इन स्टेबलाइजर पर हैवेल्स, उषा और एंकर आदि कंपनियों के स्टीकर लगे थे। वहीं, सेक्टर-10 में ही मिस्टर एंड मिसेज इलेक्ट्रानिक से भी 30 स्टेेबलाइजर ऐसे मिले, जिन पर नकली स्टीकर था। इसके अलावा इन कंपनियों में 22 नकली ट्रांसफार्मर भी मिले। परमिंदर की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-20 में दोनों कंपनियों के मालिक विनीत सिकंद और मोहम्मद इलियास के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know