बैंकों में ऋण जमानुपात की स्थिति में लाएं सुधार

उरई।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में डीसीसी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक मे जिले के ऋण जमानुपात लगातार कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा चिंता व्यक्त की गयी। बैंक आॅफ बडौ़दा, पंजाब नेशनल बैंक की स्थिति लगातार खराब रहने के कारण विशेष रुप से इनके जिला समन्वयक से इसका कारण पूछा गया और जल्द सुधारने के लिये कहा गया। बैठक मे स्वनिधि योजना के  आवेदन पत्रों की  समीक्षा की गई जिन बैंको मे अत्यधिक आवेदन पत्र लबिंत है उन पर जल्द कार्यवाही करने के लिये कहा गया। माननीय जिलाधिकारी महोदया, ने अगले 03 दिवस तक नगरपालिका, डूडा के अधिकारियों से समन्जस बनाकर इन आवेदनांे का निस्तारण करने के लिये सभी बैंको को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी महोदया ने एन0आर0एल0एम0 के अंतर्गत एस0एच0जी0 लिकेंज मे समूह की महिलाये को ऋण के लक्ष्य शतप्रतिशत पूरे करने के लिये बैंको 24,25,एवं 26 मार्च को कैम्प कर इन्हे निस्तारित करने के निर्देश दिये है एवं बाकी सभी योजनाओ मे बैंक द्वारा स्वीकृत आवेदनो को वितरित कर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये है। इस बैंठक के दौरान डी0डी0एम0 नाबार्ड ने  नाबार्ड से जुडी़ योजनाओ के बारे मे बताया एवं डिप्टी डायरेक्टर कृषि श्री आर के तिवारी जी ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिये अध्यक्ष महोदय के समक्ष वित्तमान निर्धारण(स्केल आॅफ फाइनंेस) के लिये चर्चा की एवं इसको अध्यक्ष महोदय से स्वीकृत कराया। एवं अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिये वार्षिक ऋण योजना को अध्यक्ष महोदय से स्वीकृत कराया।
बैठक मे अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अनुपम कुमार गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर संसधागत वित्त श्री संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 अवधेश दीक्षित, उपनिदेशक कृषि आर0के0तिवारी, डी0डी0एम0 नाबार्ड, उपायुक्त जिला उघोग केन्द्र, प्रतिनिधि खादी ग्राम एवं इंडस्ट्रीज बोर्ड  एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी व सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने