स्लैग:- विद्युत विभाग पवई द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली उपभोक्ताओं को जागरूक करने और समय से बिलों का भुगतान करने किया जागरूक
पवई नगर के मुख्य मार्गों में निकाली बाइक रैली
एंकर:- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर विद्युत विभाग पवई द्वारा आज सोमवार को रैली के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य रैली निकाली गई यह रैली विद्युत मंडल से प्रारंभ होकर करही तिराहा मोहंद्रा रोड झंडा बाजार तहसील कार्यालय बस स्टैंड मिलोनीगंज नन्ही पवई बागरण टोला से होते हुए विद्युत मंडल कार्यालय में समापन किया गया रैली के माध्यम से कहा गया कि बिजली बिलों का भुगतान समय पर करें बिजली के उपयोग के महत्व को समझें, बिजली चोरी दंडनीय अपराध सहित अन्य बिजली से संबंधित बातों के लिए जागरूक किया गया
जागरूकता रैली में विद्युत विभाग पवई के अधिकारी कर्मचारी एवं स्टाफ मौजूद रहा।
हिंदी संवाद न्यूज़ पवई से राम सिंह की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know