लखीमपुर खीरी
मैगलगंज खीरी ----- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर 12 मार्च को रामपुर से चली साइकिल यात्रा बुधवार की शाम को मैगलगंज पहुंची लखीमपुर खीरी के बॉर्डर पर तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी साइकिल यात्रा का बहुत ही धूमधाम तरीके से स्वागत किया गया| इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि यह सरकार शिक्षा संस्थानों पर जिस तरीके से हमले कर रही है वह आने वाले दिनों में पूरे देश की जनता के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगा समाजवादी पार्टी के कस्ता विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार भार्गव लाला ने कहा कि यह सरकार नौजवानों किसानों तथा गरीबों के लिए बहुत ही गलत फैसले ले रही है जिससे हिंदुस्तान में किसानों तथा नौजवानों की हालत बहुत ही खराब हो गई है| समाजवादी पार्टी के बिलारी विधानसभा से विधायक फहीम इरफान के नेतृत्व में चली आ रही साइकिल यात्रा मैगलगंज के लक्ष्मी गेस्ट हाउस पर रात्रि विश्राम के लिए रुकीl बृहस्पतिवार सुबह प्रेस वार्ता के दौरान सपा विधायक ने कहा कि यह सरकार नौजवानों को शिक्षा देना नहीं चाहती इसीलिए जौहर यूनिवर्सिटी जैसी पड़े शिक्षण संस्थान पर हमले कर रही है।समाजवादी पार्टी से विधायक फहीम इमरान ने कहा कि आजम खान पर हो रहे हम लोग का वक्त आने पर उचित जवाब दिया जाएगा।इस दौरान रामपुर से साइकिल चलाकर आ रही नेहा यादव ने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी है,बेनजीर उमर ने कहा कि यह सरकार में महिलाएं असुरक्षित हैं। क्रांति कुमार सिंह ने कहा कि इस सरकार में खेती-किसानी संकट के दौर से गुजर रही है। सुबह लगभग 11:00 बजे मैगलगंज के लक्ष्मी गेस्ट हाउस से लखनऊ के लिए साइकिल यात्रा रवाना हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता मुलेश यादव सपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष अमित वर्मा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रियाजउल्लाह खान रामखेलावन भार्गव,निश्चय यादव श्री कृष्ण भार्गव नरेश पाल, आशुतोष याादव,आलोक तिवारी सुरेंद्र यादव ,मुईद, विवेक यादव,अभय सिंह आंशू समेत तमाम समाजवादी पार्टी के बहुत नेता मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी -- हिंदी संवाद से ब्यूरो चीफ अमित सिंह राठौर की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know