जौनपुर। योगी सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान और स्वावलंबन के लिए आज मिशन शक्ति अभियान चला रही है लेकिन शिक्षा की नगरी जौनपुर के एक परिवार की आठ बेटियां पचास वर्ष पूर्व से ही अपनी प्रतिभा की बदौलत खुद स्वावलंबित होकर समाज में शिक्षा की रौशनी विखेर रही है। इसी कुनबे की एक बेटी जज है तो भाई आईआरएएस अधिकारी है।  

नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी स्व0 मेंजर सुरेश चंद्र श्रीवास्तव तिलकधारी महाविद्यालय में सैन्य विभाग के हेड थे। उनके आठ पुत्रियां व एक पुत्र है। उनके सभी बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करके विभिन्न क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे है।  जिसमे नीरा श्रीवास्तव 1991 में हिंदी पीजीटी  नवोदय विद्यालय मड़ियाहू में रही,

डॉ मंजू श्रीवास्तव ज्वाइंट कमिश्नर रूरल डेवलपमेंट उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ मधु श्रीवास्तव आगरा कॉलेज आगरा में हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफ़ेसर , योगेश श्रीवास्तव आईआरएएस पीएफए डीएल डब्लू वाराणसी, मीना श्रीवास्तव एडीजे सीबीआई कोर्ट लखनऊ, डॉ शशि श्रीवास्तव इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस बीएचयू वाराणसी, डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर पीबी पीजी कालेज प्रतापगढ़, डॉ शिखा श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर सैन्य विज्ञान विभाग टीडीपीजी कालेज जौनपुर में अपनी सेवा दे रही है। रेनू श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी सेवाकाल में उनका निधन हो गया। 

ब्यूरो चीफ अमित कुमार श्रीवास्तव जौनपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने