*गर्मी से निजात पाने के लिए ,सजी मटकों और रांझनो  की दुकानें*

बाग़ - गर्मी के मौसम  का आगमन हो चुका है ,गर्मी अब अपने तेवर दिखाने लगी है ।
गर्मी से निजात पाने के लिए बाजारों में मिट्टी से बने मटकों  और रांझनो कि दुकाने अब सजने लगी है ग्रमीण एव नगर के लोग गर्मी से सुकून व तरोताजा महसूस करने के लिए लोग इनकी अब खरीदी कर रहे है,  पानी के मटके एवं रांझन 200 से 300 व 500  रुपये तक कि बिक्री में मिल रहे है ।
*प्रजापति समाज अपने हाथों से बनाता है  मिट्टी के मटके रांझन व अन्य सामग्री*
बता दे कि  कोरोनो काल के कारण प्रजापति  समाज की पिछले वर्ष गर्मी में कोई बिक्री नही हो पाई पिछले वर्ष का स्टॉक भी बना हुआ इस वर्ष उनको अच्छी बिक्री आमदनी की उम्मीदे है ,मटका व्यापारी बोले कि मिट्टी से बने मटको में पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा रहता है और शरीर को कोई नुकसान नही होता है इसलिए फ्रिज या अन्य चोजो के बजाय हमे मिट्टी के मटको में पानी पीना चाहिये जिससे सेहत अच्छी बनी रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने