जिले के 24 केंद्रों पर शुक्रवार को 3395 बुजुर्ग को कोरोना का टीका लगा। इनमें 45 से 60 वर्ष की आयु वाले 113 गंभीर मरीज भी हैं। वहीं, 881 की जगह 1809 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी। इस संख्या के दो सौ प्रतिशत से भी अधिक होने के पीछे दूसरे जिलों में तैनात वे पुलिसकर्मी हैं जो बनारस में ड्यूटी दे रहे हैं अथवा किसी काम से बनारस आए थे। टीका लगने के बाद उत्साहित बुजुर्गों ने कहा कि अब वे सुरक्षित हैं। वहीं, पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल और बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में शनिवार को बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा।
शुक्रवार को 4543 लोगों को टीका लगाने के लिए मैसेज भेजा गया था। उनमें देर शाम तक विभिन्न केंद्रों पर 3395 लोगों ने टीका लगवाया। यानी 75 फीसदी टीकाकरण हुआ है। हालांकि पिछली बार की तुलना में संख्या घटी है। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के प्रभारी एमएस प्रो. जीएन श्रीवास्तव ने पहला डोज लगवाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know