अंबेडकरनगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट हेमराजपुर मे पंजतन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन पूर्व सांसद पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त द्वारा किया गया।आपको बता दें कि पंजतन पेट्रोल पम्प प्रयागराज के तत्वावधान मे आयोजित पंजतन रूलआउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप मे आये त्रिभुवन दत्त ने टूर्नामेंट में मौजूद खिलाड़ियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद का मानव जीवन में बहुत ही महत्त्व है क्योंकि खेल कूद से आपसी भाईचारा पैदा होता है ।और इन्सान का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है और स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है निश्चित तौर पर उसके साथ-साथ में गाँव के युवाओं में ऐसी प्रतिभाएं होनी चाहिए जो अच्छी प्रतिभा का प्रसारण कर सकतीं है। लेकिन उनकों मौका नहीं मिल पाता है।प्रबन्धक मोहम्मद हारून अन्सारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँव में इस तरह का आयोजन करके खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को विखेरने का अपनी प्रतिभाओं को निखरने का अच्छा मौका मिलता है और गांव से ही निकलकर लोग ऊंचाइयों तक पहुँचने का काम करते हैं मैं ऐसे तमाम खिलाड़ियों के प्रति शुभकामनाएँ दी कि मेरे साथियों गाँव से निकल कर के जिला स्तर पर,प्रदेश स्तर पर,राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढे़ उनके प्रति शुभकामना व्यक्त करता हूँ । इस मौके पर राहुल दत्त जी, पूर्व प्रधान राम सजीवन गुप्ता,समाजवादी पार्टी विधानसभा महासचिव हयात मोहम्मद (भल्लू )पूर्व प्रधान नरियांव रियाज़ अहमद,समाजवादी पार्टी जहाँगीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष विनोद निषाद, राम चन्द्र वर्मा,अजय एडवोकेट, टूर्नामेंट आयोजक इश्तियाक अहमद,मोहम्मद अरशद बी डी सी,डॉक्टर फ़िरोज़ अहमद,नसीम अहमद,असलम अली,मौलाना शहबाज़,मास्टर अनीस,पूर्व प्रधान हदीस अहमद, कमेटी के अध्यक्ष रिज़वान घोसी, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता उमेर ज़िया घोसी,सहित कमेटी के अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने