औरैया // फफूंद से लापता युवक के इटावा में जख्मी मिलने और मंगलवार को सैफई में इलाज के दौरान उसकी मौत होने से नाराज परिजनों ने फफूंद दिबियापुर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाया है कहा कि मामले में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की करीब ढाई घंटे बाद पुलिस के तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने पर ग्रामीणों ने शव हटाया फफूंद थाना क्षेत्र के गांव नियामतपुर निवासी किसान सुजानवीर (29) पुत्र तिलक सिंह रविवार सुबह गाँव के ही तीन युवकों के साथ दावत में जाने की बात कहकर गया था देर शाम तक उसके वापस न आने पर पत्नी ने फोन किया तो एक एंबुलेंस चालक ने बताया कि सुजानवीर उसे इटावा की बकेवर कोतवाली अंतर्गत गाँव टिलिटीला के पास सड़क पर घायल मिला है वह उसे सैफई ले जा रहा है जानकारी पर परिजन सैफई पहुंच गए उन्होंने बकेवर कोतवाली में गांव के ही तीन लोगों पर सुजानवीर से मारपीट करने का आरोप लगा तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know