अयोध्या।
*चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं द्वारा मानव सेवा की शपथ ली गई।*
अयोध्या। शहर के चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट में आज चौथे वर्ष एएनएम व जीएनएम की छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग, ओथ सेरिमनी व फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। डॉ. विजय कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर सेवा नारायण सेवा से भी बड़ी है, साथ ही मरीज की सेवा की सारी जिम्मेदारी नर्स की होती है जो कि मरीज के परिवार जनों से बढ़कर होती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. के आर वर्मा ने नर्सिंग की नई छात्राओं को अपनी सीनियर छात्राओं से सीखने की बात कहते हुए कहा कि गुरु के साथ-साथ हमारा सीनियर भी हमें बहुत कुछ सिखा सकता है, इसलिए सभी छात्राओं को अपने सीनियर से भी लगातार कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एस.के. सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में पावरफुल हैं, उन्हें अपनी शक्ति का आकलन करते हुए हर क्षेत्र में उतरना होगा तभी हमारा समाज मजबूत होगा। कार्यक्रम के दौरान एएनएम, जीएनएम फाइनल ईयर की छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिन्हें वहां बैठे दर्शकों ने खूब सराहा। तद्परांत एएनएम, जीएनएम की नयी छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग व ओथ सेरिमनी का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा अपने कार्य के प्रति मानव सेवा की शपथ ली गई। चिरंजीव इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट लगातार चौथे वर्ष अग्रसर होते हुए नर्सिंग के क्षेत्र में ऐसी प्रतिभाओं को मेडिकल के क्षेत्र में उतार रहा है जो कि मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर है। डॉ. चौधरी ने अपने संदेश में एएनएम व जीएनएम की छात्राओं को कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई पूरी कर अपने कार्य के प्रति सदैव सजग रहने को कहा। इंस्टीट्यूट की निदेशिका डॉ. जयंती चौधरी ने अपने संदेश में एएनएम व जीएनएम की सभी नई व पुरानी छात्राओं से कहा कि आपने अपनी शिक्षा का जो क्षेत्र चुना है वह शिक्षा की सभी विधाओं से ऊपर है, क्योंकि इसमें मानव सेवा शामिल है। प्रशासनिक, सिविल, इंजीनियरिंग सेवा व सरकारी कर्मचारी तो हर व्यक्ति बनना चाहता है, मानव सेवा में वही लोग आते हैं जो जीवन में कुछ अलग हटकर करना चाहते हैं, क्योंकि मानव सेवा ईश्वर की सेवा से भी कठिन है। कार्यक्रम के अंत में वहां आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्रबंधक के. पी. मिश्र ने कहा कि हमारा इंस्टिट्यूट नर्सिंग के क्षेत्र में सदैव अग्रसर रहते हुए समाज में नई प्रतिभाओं को सदैव आगे करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान चिरंजीव हॉस्पिटल के डॉ. अविनाश साहू, डॉ. सी पी गुप्ता, प्रशासनिक प्रबंधक रविमणि चौधरी व इंस्टिट्यूट की प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्य व अध्यापिका कामिनी, रिंकी, भावना, सुमन, श्वेता, कीर्ति, स्वाति, जूही, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंजली व स्तुति ने किया।----_++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know