अयोध्या...
गौशाला का संरक्षण करेगी गुजरात की संस्था...
अयोध्या नगर निगम की बैसिंह गौशाला के संरक्षण के लिए गुजरात की संस्था कर रहीं हैं | समस्त नामक संस्था पूरे देश में गौ सेवा का कार्य कर रहीं हैं | गुजरात में इस संस्था की 224 गौशालाएं है | इसके अलावा महाराष्ट् और राजस्थान में भी यह संस्था गौ संरक्षण के उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहें हैं | इसके लिए संस्था के प्रबंध निदेशक गिरीश भाई शाह ने अयोध्या नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह जी से मुलाकात भी की और अपने प्रस्ताव से अवगत कराया | संस्था के ट्स्टी देवेन्द्र जैन और आरकिटेक्ट परेन भाई शाह अयोध्या के बैसिंह पहुँच कर गौशाला का जायजा लिया, गौशाला मे गोवंशो के रखरखाव और उनके खानपान से लेकर उसके रखरखाव में सुधार को भी देखा | नगर आयुक्त ने गौशाला के विकास के लिए पूरी योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया |_____++अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know