*लापरवाही के चलते जर्जर झूले के खुले नट बोल्ट, बड़ा हादसा होने से बचा*

० _सत्ता धारियों के इशारे पर प्रशासन सो रहा कुंभकरण की नींद_

उरई जालौन। स्टेशन रोड नगर पालिका के सामने बाबा ट्राली के पीछे लगी प्रदर्शनी में जर्जर झूले अपनी वहवाही बटोर रहे। वहीं देर रात चलते झूले की पलकिया खुल गईं एक बड़ा हादसा होता हुआ बच गया जिसमें सैकड़ों लोग हादसे का शिकार हो सकते थे। दोबारा नट बोल्ट सही करके फिर से झूला चलाया गया। किन मानकों के तहत झूला संचालक को परमिशन दी गई क्या परमिशन देने वाले कभी झूला चेक करने नहीं आते या फिर  फ्री का झूला झूलने के लिए अपने विभाग के लोगों के साथ चले आते या फिर जिन झूलों में आम जनता झूल रही। वह सुरक्षित हैं या नहीं कभी चेक करने नहीं आए। अगर हकीकत में इन झूलो के मानक रूप देखे जाए तो शायद सभी झूले मानक के अनुरूप नहीं होंगे। किसके कहने पर विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा। बताते चलें प्रदर्शनी के संचालक सत्ताधारी नेता कर रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने