उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की सैलरी और एरियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब नए शैक्षणिक सत्र से शिक्षकों के लिए पे रोल मॉडयूल लागू होने वाला है जिससे 5 लाख टीचर्स को फायदा होगा. इसका फायदा प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को होगा जिनको अभी तक समय पर वेतन नहीं मिल पाता था. इतना ही नहीं इस पे रोल मॉडयूल से टीसर्च की छट्टियों को लेकर भी जो गड़बड़ होती थी उस पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी.
आपको बता दें कि फरवरी में यूपी की राजधानी लखनऊ के ही कई ब्लॉक में शिक्षकों को फरवरी का वेतन अभी तक नहीं मिल सका है. इसके चलते ही अभी पे रोल मॉडयूल को यूपी के 200 ब्लॉक में शुरू किया गया है, जिसे भविष्य में 800 से ज्यादा ब्लॉक में शुरू करने की योजना है. वैसे शिक्षकों को हर महीने 5 से 10 तारीख के बीच में सैलरी मिल जाती है लेकिन कई जगह फरवरी की सैलरी अभी तक शिक्षकों को नहीं मिली है.
असल में शिक्षकों की सैलरी बनाने का काम खंड स्तर के शिक्षा अधिकारी के पास होता है. शिक्षकों को अटेंडेंस के आधार पर बीईओ वेतन बिल और लेखाधिकारी के पास जमा करवाते हैं और इसके बाद ही सैलरी दी जाती है. पे रोल मॉडयूल लागू होने के बाद से यह उम्मीद है कि शिक्षकों को होने वाली इन सभी दिक्कतों से निजात मिलेगी.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know