औरैया // दिबियापुर कमाकर साथियों को दिए गए रुपये वापस मांगना हरजीत उर्फ सुनीता किन्नर को भारी पड़ गया। महाशिवरात्रि पर शराब पिलाकर साथियों ने ही योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी पहचान छुपाने के लिए शव और कपड़ों को अलग-अलग बोरियों में भरकर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है नदी में मृतक के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार को लाखन सिंह निषाद एवं भानू उर्फ सूरजभान निवासीगण डाक्टर का पुर्वा बहादुरपुर इगुठिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि सुनीता किन्नर लाखन सिंह के साले किन्नर छाया के संपर्क में आकर लाखन के घर पर पिछले तीन-चार माह से रह रहा था सुनीता किन्नर विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में जाकर मोटी कमाई करता था यह रुपया लाखन और उसके साले छाया को देता था। पिछले कुछ दिनों से सुनीता ने अपने रुपये वापस मांगना शुरू कर दिया था शराब पीकर गाली गलौज भी करता था इससे परेशान होकर लाखन सिंह ने अपने साले किन्नर छाया, पड़ोसी भानू के साथ सुनीता की हत्या की योजना बनाई।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know