*मिशन शक्ति के तहत पुलिस की पाठशाला में बेटियों को दिये सुरक्षा के टिप्स*
रिपोर्ट-अरविंद कुमार पाठक बौंडी बहराइच
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रयाग दत्त पाठक इंटर कॉलेज पट्टी विद्यालय में बौंडी पुलिस ने पढ़ाया पाठ
बौंडी (बहराइच)।थाना बौंडी के अंतर्गत प्रयाग दत्त पाठक इंटर कॉलेज पट्टी विद्यालय में आयोजित मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बौंडी पुलिस प्रशासन ने बेटियों को सुरक्षा से सम्बंधित टिप्स व हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से बताये। बेटियों को सम्बोधित करते हुए महिला आरक्षी शायरा बानो ने बताया बेटियां अब किसी भी तरह पीछे नहीं है, आप लोग अपना आत्मविश्वास बनाये रखें, जहाँ भी आप अपने को असुरक्षित महसूस करें। निः संकोच शासन द्वारा दिये गये हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 1076, 112,पर सूचना दे। दुष्टता करने वाले की खैर नहीं। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रघुवीर गौतम ने कार्यक्रम का समापन करते हुए बेटियों को दुर्गा का रूप बताया। उन्होंने कहा कि पहले भी जब राक्षस उत्पात करते थे तो शक्ति के रूप में दुर्गा जी उनका सँहार कर देती थी।वैसे आप लोग पढ़ लिखकर परिवार ,गांव, जिला का नाम रोशन करें। इस मौके पर आरक्षी जयेंद्र वर्मा व विद्यालय प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद,शिक्षक प्रेम शंकर मिश्र, पंकज मिश्र, नितिन यादव, हरिशंकर मौर्य, अरविंद पाठक, शिवम अवस्थी, उत्कर्ष श्रीवास्तव, विजय मौर्य, दिलीप पांडे, संतोष पाठक रवि कुमार, शिवा जी, अनिल तिवारी,हरिनाथ, सुंदर लाल समस्त कर्मचारी व बच्चे मौजूद रहे।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव के साथ अरविंद कुमार पाठक की खास रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know