मथुरा || पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम इंडियन ऑयल बोटलिंग प्लांट अलीगढ़ के चीफ प्लांट मैनेजर श्री जोतिर्म्य पांडा जी को डीजीएम बनने पर उनका सम्मान करते हुए खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान , शिवकुमार शर्मा जी , रविन्द्र चोधरी जी , नितिन बिंदिल जी आदि साथ रहे , प्लांट मैनेजर श्री इंद्रजीत सिंह जी , श्री भागचंद नरनिया जी , श्री एम के राजपूत , जी , अशोक दीक्षित जी , देवी सिंह जी , राजेन्द्र चौधरी जी , जेके शर्मा जी , आदि उपस्थित थे सभी ने पांडा जी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की ।
मथुरा: सी.पी.एम. से डीजीएम बने श्री जोतिर्म्य पांडा जी का किया भव्य स्वागत
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know