*गाजियाबाद*गुर्जर समाज के लिए संदेश*
*मास्टर सचिन कुमार* ने ये कारनामा कर *गुर्जर समाज* का नाम किया रोशन
हौसला हो बुलंद तो मंजिल दूर नहीं
मास्टर सचिन कुमार ने छोटी सी उम्र में ऐसे स्टार्टअप किये जो आजकल के युवाओं के लिए काफी हद तक फायदेमंद साबित हो सकते हैं। उनका कFCहना है कि हम गरीब या अमीर।यह सब हमारी सोच पर निर्भर करता है क्योंकि सफलता अमीरी-गरीबी नहीं मानती।सफलता सिर्फ संघर्ष मांगती है।मास्टर सचिन कुमार ने ये कारनामा करके अपने गांव चिरोड़ी (लोनी ) और अपने ग्राम वासियों का सर फक्र से ऊंचा कर दिया है मास्टर सचिन कुमार के एक साधारण परिवार से हैं और वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखते।उनका कहना है कि संघर्ष में कोई साथ नहीं देता है।उन्होंने अपना पहला फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी आज उन्होंने हमें ऐसे स्टार्ट दिए है जो शिक्षा के क्षेत्र में,टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी हद तक हमारी मदद करेंगे।जिससे सभी गरीब और अमीर बच्चों पढ़ लिख कर अपने सपने पूरे कर सकेंगे।
मास्टर सचिन कुमार ने ये कारनामा कर के गुर्जर समाज का भी नाम रोशन कर दिया है उनका कहना है कि गुर्जर समाज अपने युवा को काफी हद तक प्रोत्साहन करता है।जिससे युवाओं को आगे बढ़ने का हौसला मिलता है। उनके स्टार्टअप की प्रतिभा इस प्रकार है
•DlueDuck
•Hamaracafe.com
•Sab Honge Shikshit
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know