NCR News:धर्म छिपाकर व नाम बदलकर दलित युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शुक्रवार को युवती ने आरोपी का आधार कार्ड देखा। आरोपी की असलियत सामने आते ही पीड़िता ने परिजनाें को जानकारी दी और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। साथ ही उत्तर प्रदेश विधि विरुद्घ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 , एससीएसटी एक्ट, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर शनिवार को बिजनौर निवासी फैजान मलिक को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के म्यू-1 सेक्टर में रहने वाला फैजान मलिक मूलरूप सेे बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव तबीबपुर का रहने वाला है। फैजान ने कासना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक दलित युवती से लगभग डेढ़ साल पहले सोनू नाम बताकर दोस्ती की थी। आरोपी ने युवती से अपना धर्म भी छिपाया था। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। बाद में वह जान से मारने की धमकी भी देने लगा। आरोपी खुद को बदायूं का निवासी बताता था।शुक्रवार को पीड़िता ने आरोपी के आधार कार्ड देख लिया। जिसके बाद असली नाम व धर्म का पता लगा। उसने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know