अंबेडकर नगर 
होली के दिन जनपद में शराब की बिक्री बंद रहेगी। अगर कोई दुकान खुली मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग नियमों के खिलाफ जाकर शराब बेचने और स्टोर करने के मामले में शराब की दुकान का लाइसेंस रद्द कर सकता है। डीएम ने इस संबंध में निर्देश जारी किया।
डीएम सैमुअल पॉल एन ने पुलिस और आबकारी विभाग को इसके लिए रणनीति तैयार करने को कहा है। दरअसल, होली के दिन शराब की बिक्री बंद होने के बावजूद कुछ दुकानदार चोरी-छिपे बेचते हैं। कुछ लोग शराब की बोतलें खरीदकर स्टोर कर लेते हैं। ऐसे लोगों को पर लगाम लगाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को योजना बनाने का निर्देश दिया है।
डीएम ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में शराब बंदी के दिन सड़क पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले लोगों को पकड़ेंगे। साथ ही उनसे जानकारी हासिल करेंगे कि उसने शराब कब और कहां से कितनी खरीदी है। इसकी डिटेल पुलिस आबकारी विभाग और जिला प्रशासन को भेजेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे मामले में थाना प्रभारी या आबकारी विभाग के अधिकारी की मिलीभगत सामने आई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने