** रसायन विज्ञान विभाग ने कराई रंगोली प्रतियोगिता और नृत्य कला का आयोजन***

किसान पीजी कॉलेज बहराइच ।
रसायन विज्ञान परिषद द्वारा सत्र 2020 -21 के कार्यक्रमों की कड़ी में अंतिम कार्यक्रम सिंगिंग /डांस/ रंगोली का आयोजन आज विभाग में 2:00 बजे से किया गया ।इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका सिंह के ग्रुप को श्री राधा कृष्ण की रंगोली और नंदिनी शर्मा के ग्रुप को कोरोना वॉरियर्स के लिए प्रथम स्थान दिया गया। अर्पिता के समूह, दीपांशु मिश्रा के समूह और श्रुति रस्तोगी के समूह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।जबकि पूनम ग्रुप और खदीजा ग्रुप को तृतीय स्थान मिला । श्रुति मुस्कान को फोर्थ पुरस्कार दिया गया। नृत्य और गायन में रितिका कलहंस और शिल्पी तिवारी को प्रथम स्थान मिला। शगुन शर्मा को द्वितीय स्थान मिला। जबकि फूल चंद अवस्थी को तृतीय स्थान मिला। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और निर्णायक की भूमिका महाविद्यालय की पूर्व छात्रा और भाजपा नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती एकता जयसवाल भटनागर रही ।कार्यक्रम के इंचार्ज डा स्मृति वर्मा और कुमारी आकांक्षा रस्तोगी रही। कार्यक्रम का संचालन परिषद के अध्यक्ष डॉ विवेक दीक्षित ने किया। श्रीमती एकता भटनागर ने संबोधन करते हुए  कहा छात्राओं को बहिर्मुखी होना चाहिए ।कोई भी अगर परेशान करें तो तुरंत प्रतिकार करना चाहिए ।अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए ।ईश्वर पर विश्वास रखना चाहिए और कठोर श्रम करना चाहिए ।परिषद के अध्यक्ष डॉ विवेक दीक्षित ने कहा कि हमें पूरे महाविद्यालय को अपना घर परिवार मानना चाहिए। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।जब हम स्वयं स्वच्छता रखेंगे तो हमारा महाविद्यालय हमारा देश स्वच्छ होगा ।कठोर श्रम का कोई दूसरा विकल्प नहीं है ।कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार मिश्रा ,डॉक्टर आलोक प्रताप सिंह, श्री आनंद पांडे ,श्री मनोज निषाद, श्री आलोक द्विवेदी, श्री रमेश कुमार श्री दीपक सिंह सहित पूरा विभाग मौजूद रहा और सब का सहयोग रहा।
 8 मार्च को ठीक 12:00 बजे जेबी सिंह सभागार में रसायन विज्ञान परिषद का वार्षिक कार्यक्रम होगा इस दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है ।इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हुए विजेताओं को पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।



तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने