गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 4 मार्च 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा कटेहरी ब्लाक के समस्त पटलो का औचक निरीक्षण किया गया। इसी के साथ खंड विकास अधिकारी के कार्यालय का भी निरीक्षण किये । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित सहायक लेखाकार अजीत कुमार राजभर से पूछताछ किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पूर्ण कार्य को कंप्यूटर में सेव डाटा एवं आवास की फोटो के बारे में देखा। सभी कार्य पूर्ण थे । उन्होंने खंड विकास अधिकारी विकास सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास/ शौचालय से संबंधित शिकायत लेकर आता है तो खंड विकास अधिकारी स्वयं जाकर जांच कर पात्र लाभार्थी को योजना से आच्छादित करें। इस दौरान संतराम नि. ग्राम पोस्ट सेमरी ने शिकायत पत्र जिलाधिकारी को दिया और बताया कि मेरा नाम परिवार रजिस्टर में अंकित नहीं हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जांच उपरांत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।इसके उपरांत ब्लॉक में स्थापित मनरेगा पटल ,डी सी एन आर एल एम पटल का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खुले हुए तार एवं साफ सफाई कराने का निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किए। अवलोकन के दौरान श्रीमती इंद्रावती वर्मा के अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस तथा श्रीमती स्वर्ण लता सिंह, श्रीमती माधुरी सिंह के प्रार्थना पत्र पर अवकाश स्वीकृत न किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिया गया तथा चतुर्थ श्रेणी बिरेंद्र सिंह के अशिष्ट व्यवहार पर सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने अजय तिवारी को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत भवन का अपूर्ण कार्य समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
तथा आइजीआरएस पटल में आए हुए शिकायती पत्रों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लाक परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए कोई भी लाभार्थी शिकायती पत्र लेकर आए तो उसका निस्तारण समय से किया जाए। इस दौरान मौके पर खंड विकास अधिकारी विकास सिंह तथा कटेहरी ब्लॉक के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know