अंबेडकरनगर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों को त्रुटि में सुधार के लिए एक और मौका दिया जा रहा है। तीन दिनों तक सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित राजकीय बीज गोदामों पर विशेष कैंप लगाकर गड़बड़ी को दूर किया जाएगा। जिले के 18 हजार 477 किसान ऐसे हैं, जिनके डाटा में सुधार की जरूरत है।
कृषि विभाग ने किसानों से आह्वान किया है कि वह 1 से 3 मार्च के बीच अपने ब्लॉक के राजकीय बीज गोदामों पर पहुंचकर गड़बड़ी को दूर करा लें, जिससे उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके। जिला कृषि अधिकारी डॉ. धर्मराज सिंह ने बताया कि इसके लिए डीएम सैमुअल पॉल एन ने विशेष निर्देश दिया है। कार्य प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी और संबंधित अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी। बताया कि इसमें इनवैलिड आधार व आधार नाम मिस्मैच से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1 से 3 मार्च तक सभी ब्लॉकों में यह शिविर लगेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know