समाज कल्याण विभाग की ओर से नगर के महुअरिया स्थित राजकीय इंटर मीडिएट कालेज सभागार में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसेमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं- छात्राओं को सम्मानित किया गया। जीआईसी में नगर विधायक विधायक पं. रत्नाकर मिश्र,मझवां विधायक सुचिश्मिता मौर्य, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सखी वन स्टाप सेंटर की केन्द्र प्रबन्धक पूजा मौर्या ने किया। ऊषा गुप्ता ने लोक गीत के माध्यम से समा बाधी। बाल कल्याण समिति सखी वन स्टाप सेंटर महिला शक्ति केन्द, चाइल्ड लाइन के कार्मिको के कायार्ें की जानकारी दी गई। सम्मान समारोह के अन्तर्गत विभिन्न महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से बालिकाओं में साइकिल वितरित किया गया। समाज सेवी डा. आशाराम, संरक्षण अधिकारी डा. रमेश, महिला कल्याण अधिकारी डा. मंजू यादव, सखी वन स्टाप सेंटर, , जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र के कार्मिक आदि सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अनादि काल से नारी शक्ति का प्रतीक है विंध्य क्षेत्र
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know