अंबेडकरनगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत घोसियाना मे पंजतन पेट्रोल पम्प प्रयागराज के तत्वावधान मे चल रहे दो दिवसीय पंजतन रूलआउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच सजनी एवं जहाँगीरगंज के बीच खेला गया जो बहुत ही रोमांचक मैच रहा।आपको बता दे कि प्राप्त विवरण के अनुसार पंजतन पेट्रोल पम्प द्वारा आयोजित अन्तर्जनपदीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज रात बहुत ही रोमांचक रहा इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पंजतन पेट्रोल पम्प के प्रोपराइटर-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कालर जनाब सैय्यद हसनैन मियाँ साहब एवं विशिष्ट अतिथि ग़ाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली एवं जहाँगीरगंज चेयरमैन पद के के रनर प्रत्याशी अब्दुल करीम अन्सारी रहे। फाइनल मैच सजनी एवं जहाँगीरगंज के बीच खेला गया फाइनल मैच ४--४ ओवर का खेला गया। सजनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ५९ रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जहाँगीरगंज की टीम बहुत ही जबरदस्त और जुझारू प्रदर्शन किया परंतु निरंतर विकेट गिरने के कारण ५२ रन ही बना सकी और फाइनल में मात्र ७ रनों से हार गयी।फाइनल विजेता टीम के कप्तान मोहम्मद अरबाज़ को टूर्नामेंट का विजेता बनने पर ,₹११००० नगद एवं ट्रॉफी और उपविजेता टीम के कप्तान मोहम्मद जाबिर ₹४००० नगद एवं ट्राफी मुख्य समापनकर्ता सैय्यद बख़्तियार मियाँ साहब झूंसी शरीफ़ प्रयागराज ने दिया। समापनकर्ता सैय्यद बख़्तियार मियाँ ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना अति आवश्यक है खेल से शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है खेल से ही आपसी भाईचारा मजबूत होता है एवं गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रहती है।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की निखर कर सामने आए और आगे चलकर अपने देश के लिए खेलें और अपने गांव और देश का नाम रोशन करें । मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट के आयोजक मोहम्मद इश्तियाक़, अध्यक्ष रिज़वान ज़िया, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता उमेर ज़िया को विशाल टूर्नामेंट को सफलता के साथ कराने के लिए धन्यवाद एवं बधाई दिया।सहित टूर्नामेंट मे अनेक क्रिकेट खिलाड़ी व हजारों की संख्या मे दर्शक मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने