उतरौला (बलरामपुर) उतरौला-गोंडा मार्ग पर मैनहा देवरिया के पास करोड़ों की लागत पुल का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया।
      उतरौला-गोंडा मार्ग देवरिया मैनहा के सामने वर्षों पुराना बना पुल संकरी व अत्यंत जर्जर हो चुका था जिसके चलते आये दिन सड़क दुघर्टना बढ़ गई थी। क्षेत्र वासियों के मांग पर  सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह के प्रेरणा व विधायक राम प्रताप वर्मा के अथक प्रयास से लगभग सवा करोड़ की लागत नये पुल के निर्माण की स्वीकृति शासन द्वारा की गई जिसका शुभारम्भ मंगलवार को विधायक ने फीता काटकर किया।
  विधायक ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मात्र चार साल की अवधि में विभिन्न योजनाओं सहित विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है इसी क्रम में सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित राज्य मार्गों पर जर्जर पुलों के कायाकल्प सुधार करने में लगी है।
 इस मौके पर सहायक अभियंता जमाल अहमद खां,अवर अभियंता संतोष कुमार शाहनी, हरीन्द्र यादव,राशिद खान,अमजद खान, हर्षित जायसवाल आदि मौजूद रहे।


असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने