विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने हरा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किए...
गिरजा शंकर गुप्ता
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 1 मार्च 2021।शासन के निर्देश के क्रम में आज जन जागरूकता एवं रोग नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने हरा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किएl
कोविड-19, दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगों के रोकथाम हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गईl अभियान के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों, आशा एवं दस्तक टीम को संक्रामक रोगो के रोकथाम हेतु शपथ दिलाया गयाl
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मंशा अनुसार हर संभव प्रयास कर दिमागी बुखार और कोविड-19 एवं अन्य संक्रामक रोगों का रोकथाम करना हमारा प्रथम दायित्व है, आप सब पूरे मनोयोग से जन जागरूकता में सहभागिता सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा ग्रामीण/ शहरी खासकर मलिन बस्तियों में साफ सफाई का पूरा ध्यान देना होगा, लावीसाइडल का छिड़काव अवश्य कराया जाएl साथ ही साथ यदि किसी भी क्षेत्र में बच्चों को बुखार आ रहा हो तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि लोगों को साबुन से नियमित हाथ धोने हेतु प्रेरित किया जाए , कोविड-19 के अनुपालन में लोगों को नियमित मास्क पहनना एवं 2 गज की दूरी बनाने हेतु जागरूक किया जाए l
इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के टीम ,संबंधित अधिकारी, संबंधित डॉक्टर मौके पर उपस्थित रहेl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know