गुजरात जाने वाले बुंदेलखण्ड वासियों की समस्या दूर करेगी बरौनी एक्सप्रेस सांसद चित्रकूट ब्यूरो बरौनी से सीधे अहमदाबाद गुजरात की ओर जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस को गुरूवार को सांसद आर के सिंह पटेल ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने ट्रेन चालक को फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया । सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि यह पहली ट्रेन है जो बुंदेलखंड के लोगों को अहमदाबाद गुजरात से जोड़ेगी । इस ट्रेन के चलने से सूरत , अहमदाबाद जाने वाले श्रमिकों की राह आसान होगी । इतना ही नहीं पर्यटन की दृष्टि से भी यह ट्रेन उपयोगी है । रेल मंत्रालय द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक अहमदाबाद से रात 12:25 पर ट्रेन शुरु होगी । जो शाम 5:50 पर भोपाल , रात 11:50 पर टीकमगढ़ और रात 12:12 मिनट पर छतरपुर और रात 1:20 बजे खजुराहो पहुंचेगी । रात 2:40 पर ट्रेन महोबा पहुंचकर बांदा 3:45 और चित्रकूट , मानिकपुर , प्रयागराज होते हुए मुजफ्फरपुर और फिर शाम 6:40 पर बरौनी पहुंचेगी । इसी तरह बरौनी से शाम 7:30 बजे चलकर मुजफ्फरपुर , प्रयागराज , मानिकपुर , चित्रकूट होते हुए बांदा 10:43 बजे और 11:43 पर महोबा , 12:53 पर खजुराहो , रात 3:41 पर टीकमगढ़ होते हुए रात 8:30 पर हबीबगंज भोपाल और अगले दिन 12:40 पर अहमदाबाद पहुंचेगी ।
रिपोर्ट संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know