अम्बेडकर नगर
प्राथमिक विद्यालय इमादपुर में करवाया जाता है बच्चों द्वारा सफाई और शौचालय रहता है बंद
बताना चाहते हैं कि खंड शिक्षा क्षेत्र रामनगर के प्राथमिक विद्यालय इमादपुर में बच्चे को पढ़ाई के अलावा सफाई भी करनी पड़ती है जब वहां जाकर देखा स्कूल में साफ सफाई बहुत बेहतर है अब इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता बच्चों ने बताया कि साफ सफाई हम लोग करते हैं जब शौचालय पर नजर गई तो वहां पर ताला लटका इसका मतलब शौचालय बच्चों के नहीं बनाया गया है, और जब शौचालय के अंदर देखा गया तो इससे लगता है शौचालय कभी खुलती हैं नहीं।
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों के लिए एक से एक नई योजनाएं चला रखी हैं बच्चे स्कूल आए इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है स्कूल की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी, खाने के लिए भोजन की व्यवस्था है परंतु खंड शिक्षा क्षेत्र रामनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय इमादपुर इसकी धज्जियां उड़ा रहा है वहां पर जाकर देखा तो साफ-सफाई देख कर दो मन हर्षित हुआ लेकिन जब इसके बारे में बच्चों ने बताया कि साफ सफाई हम करते हैं तो इस जाकर पोल खुला बताना चाहते हैं कि सरकारी नियमानुसार बच्चे साफ-सफाई नहीं करवाना है परंतु इमादपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को कलम की जगह पर झाड़ू थमा दिया गया साफ सफाई करने के लिए उसका जिम्मेदार है कौन,
और शौचालय बंद रहने पर बच्चे शौच के लिए कहा जाते होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know