औरैया // आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा इससे पूर्व निजी सेवा केंद्रों पर 30 रुपये अदा करने पड़ते थे सूचीबद्ध किए गए अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए नेशनल हेल्थ अथारिटी व कॉमन सर्विस सेंटर-ई गवर्नेंस की आपसी सहमति में यह तय किया गया मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले भर में अब गरीबों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सरकार की कार्ड विहीन परिवारों तक पहुँचने की यह नई कोशिश है पात्र लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड निश्शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है उन्हें जन सेवा केंद्र के संचालकों को कोई शुल्क अदा नहीं करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 98 हजार गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिला प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डा.ज्योतेंद्र का कहना है कि आयुष्मान आपके द्वार के तहत मार्च से जिले के प्रत्येक जनसेवा केंद्र पर लाभार्थी बिना शुल्क अदा किए कार्ड बनवा सकेंगे इसकी सफलता के लिए पीएचसी व सीएचसी के चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं पहले लाभार्थियों से सर्विस सेंटर पर 30 रुपये लिए जाते थे जबकि पैनल के अस्पतालों में कार्ड निश्शुल्क बनाए जाते थे।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने