*एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने की मांग*
कुक्षी/ मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर अभिभाषक संघ कुक्षी के अभिभाषक गण कार्य से विरत रहे ।सिहोरा में दिनांक 22-02-2021 को नकाबपोश बदमाशों के द्वारा दिनदहाड़े न्यायालय परिसर में युवा अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास किया गया ,जिससे प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है तथा इस घटना की निंदा करते हुए ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं श्रीमान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम से अनुविभागीय अधिकारी महोदय कुक्षी के माध्यम से ऑफिस कानूनगो उमेश पाटिल को दिया गया। जिसमें अधिवक्ता गणों के हित में एवं उनकी सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू किए जाने के संबंध में मांग रखी गई, अभिभाषक संघ अध्यक्ष कुक्षी अतुल जैन द्वारा बताया कि अधिवक्ताओं को हमेशा अपराधियों एवं बदमाशों के बीच काम करना पड़ता है ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा होना नितांत आवश्यक है। ज्ञापन का वाचन अधिवक्ता सुरसिंह कन्नौज के द्वारा किया गया इस अवसर पर अधिवक्ता हरीश रेवड़ियां, नरेंद्र व्यास ,अकरम खान, शासकीय अधिवक्ता आर.के. गुप्ता, दिनेश पाटीदार, मदन बघेल ,कैलाश परिहार, मोनिका जैन ,गायत्री पाटीदार,संजय त्रिवेदी, गणेश राठौड़, साजिद चंदेरी ,प्रभु मंडलोई ,अक्षय आमले,राजकुमार पाटीदार, एवं अन्य सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know