*वीडियोग्राफी के बीच हुआ मृत हाथी का पोस्टमार्टम*


बिछिया (बहराइाच)। कतर्नियाघाट रेंज में मृत मिले हाथी के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के साथ किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया है। घटनास्थल के पास से बाघ के पदचिन्ह मिले हैं। साथ ही दो मृत चीतल के शव भी पाए गए हैं। मृत हाथी के दोनों दांत मुख्यालय मेें सुरक्षित रखवा दिए गए हैं।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट के कक्ष संख्या चार में गश्त के दौरान एक मृत हाथी का शव मिला। सूचना पर फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक व डीएफओ यशवंत सिंह वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। डीएफओ ने बताया कि डॉ. अमरनाथ कटियार. डॉ वीके भार्गव तथा डॉ. सर्वेश राय की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई गई। डीएफओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को जंगल में दफनवा दिया गया है।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने