अयोध्या।
*बैंक ऑफ बड़ौदा के अयोध्या रीजन में आई नवागत रीजनल मैनेजर रचना मिश्रा का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।*
*एक औपचारिक मुलाकात के दौरान श्रीमती मिश्रा ने बताया कि जल्द ही बैंक आफ बडौदा अन्य स्थानों के साथ-साथ अयोध्या रीजन में भी बीसी सखी योजना लांच करने जा रहा है, जिसमें महिलाओं को वित्तीय साक्षर बनाया जाएगा, जिससे वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेंगी। बीसी सखी योजना में शहर के साथ-साथ गांवों तक महिलाओं को बैंकिंग के क्षेत्र में आगे लाया जाएगा, जिससे वे बैंक से संबंधित सभी चीजों को आसानी से समझ सके। श्रीमती मिश्रा ने बैंक ऑफ बड़ौदा को देश का अग्रणी बैंक बताते हुए इसे इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं देने वाला बैंक बताया। उनका कहना था कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को सदैव अच्छी से अच्छी सेवा देने के लिए तत्पर रहता है। बैंक के समस्त स्टाफ को अपने ग्राहकों से सदैव मधुर व अच्छी भाषा का प्रयोग करना चाहिए जिससे ग्राहक बैंक से संतुष्ट होकर जाए। श्रीमती मिश्रा का कहना था कि बैंक में कोई भी ग्राहक छोटा बड़ा नहीं है, इसलिए हमारे बैंक कर्मचारियों को सभी ग्राहकों को एक समान निगाह से देखना चाहिए। यदि कभी कोई ग्राहक किसी बैंक कर्मचारी की शिकायत करता है तो उसे अन्यथा न लेते हुए हमारे कर्मचारी को उससे कुछ नया सीखने को व अपनी गलती सुधारने का एक मौका मिलता है। खासकर उन्होंने बैंक में कार्यरत नव युवतियों व नवयुवक कर्मचारियों को इन बातों पर खास ध्यान देने की बात कही। उन्होंने अयोध्या की युवतियों व महिलाओं को अपने कार्यकाल में बैंकिंग के हर क्षेत्र से जोड़ने की भी बात कही। दिल्ली से ट्रांसफर होकर आयीं बैंक ऑफ बड़ौदा की नई रीजनल हेड रचना मिश्रा मूलता लखनऊ की रहने वाली है, जोकि अयोध्या रीजन की पहली महिला रीजनल हेड बनकर यहां आई है। श्रीमती मिश्रा ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी ग्राहकों से यह अपील की है कि बैंक ऑफ बड़ौदा सदैव उनके साथ है, अगर किसी भी ग्राहक को बैंकिंग के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या से संपर्क कर सकता है, जहां उसकी समस्या का समयबद्ध तरीके से निराकरण किया जाएगा।------------++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know