उतरौला (बलरामपुर)जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में जिलाधिकारी ‌श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समाधान दिवस पर कुल 150 मामले प्रस्तुत हुए जिनमें से राजस्व से संबंधित 15 मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
        लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने न्यायाधीश (अपील न्यायलय),ए०सी०जे०एम , जुडिशियल मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मुंसिफ मजिस्ट्रेट न्यायालय उतरौला में स्थापित किए जाने एवं सिविल कोर्ट उतरौला न्यायालय परिसर में खाली पड़ी एसडीएम की पुरानी अदालत भवन को राजस्व विभाग से न्याय विभाग को हस्तांतरित किए जाने की मांग पत्र सौंपा है। उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने बदलपुर में निर्माणाधीन फायर स्टेशन का उद्घाटन,व भरवलिया-नंदौरी के बीच राप्ती नदी पर पीपे का पुल बिछाने की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया है। दिए गए पत्र में कहा कि फायर स्टेशन भवन बनकर तैयार हो चुका है जिसका शुभारम्भ किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में क्षेत्र में अग्नि कांड की घटनाएं बढ़ जाती है जिला मुख्यालय से दमकल आने में काफी समय लग जाता है जब तक सबकुछ जल कर राख हो जाता है। वहीं दूसरी ओर पिपरा घाट पुल का निर्माण हो जाने से पीपे का पुल खाली अवस्था में पड़ा हुआ है जिसका उपयोग भरवलिया-नंदौरी राप्ती नदी पर करके वहां के बाशिन्दो को आने जाने में होने वाली समस्यायों से निजात मिल सकेगी। सभासद नीरज कुमार गुप्ता ने पत्रांक संख्या 740/ नगरपालिका परिषद उतरौला निर्माण विभाग 2020/2021दिनांकित 3दिसंबर 2020 पर निविदा नगर पालिका परिषद उतरौला की अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांचोपरांत निरस्तीकरण एवं मानक के विपरीत कराये गये कार्यों के भुगतान रोके जाने के संबंध में एक शिकायती पत्र दिया है।  समाधान दिवस पर कुल 150 मामले आये जिनमें से राजस्व विभाग से संबंधित 15 मामले निस्तारण मौके पर कर दिया गया शेष मामलों के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण के उपरांत निस्तारित करने का निर्देश मातहतों को दिया गया है।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, कार्य कारी अधिकारी मत्स बलरामपुर रेवती रमन, उपजिलाधिकारी डॉ नागेन्द्र नाथ यादव,सीओ राधा रमन सिंह, तहसीलदार रोहित मौर्य समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने