अंबेडकरनगर 18 मार्च 2021l
मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल जनपद अंबेडकरनगर पहुंच कर कलेक्ट्रेट के राजस्व अभिलेखागार, भूलेख अनुभाग, न्याय सहायक अनुभाग, संग्रह एवं दैवीय आपदा प्रबंधन एवं अन्य पटलो का निरीक्षण किए l
मंडल आयुक्त द्वारा राजस्व अभिलेखागार के चकबंदी बस्ता/ खतौनी का गहनता से जायजा लिया गया l इस दौरान उन्होंने अभिलेख बस्ता देही बस्ता नंबर 47, ग्राम बेलहरी परगना टांडा, ग्राम गोपलपुर मिश्रीलाल बस्ता नंबर 420 परगना
बिडहर, खानपुर खास सलेमपुर बस्ता का जायजा लिए l इस दौरान उन्होंने नकल जारी रजिस्टर का भी अवलोकन किया l चकबंदी बस्ता के कुछ बस्ता सूची अव्यवस्थित पाए गए l जारी नकल रजिस्टर भी अपूर्ण पाया गया l लगभग 2 माह पूर्व के कुछ सवालों का भी नकल अब तक जारी नहीं किया गया था l अभिलेख देही बस्ता अव्यवस्थित होने एवं नकल जारी रजिस्टर अपूर्ण होने पर नाराज मंडलायुक्त ने अतिरिक्त उप जिलाधिकारी रामनारायण वर्मा एवं आरआरके विनोद कुमार सिंह पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी दस्तावेजों को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिए l इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो सवाल दाखिल किए गए हैं उन सवालों का नकल 1 सप्ताह के अंदर हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएl कार्यो में शिथिलता एवं लापरवाही देख भूलेख अनुभाग में संबद्ध लेखपालों को तत्काल पटल से बदले जाने का भी निर्देश दिया l मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट के पटलो का पूर्व में किए गए निरीक्षण रजिस्टर ,रोस्टर चार्ट का भी अवलोकन किए l अनुपालन की स्थिति खराब पाई गई जिस पर मातहतों को ठीक से अपने दायित्वों का अनुपालन करने हेतु निर्देश दिए l
इस दौरान जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन. , मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा सहित कलेक्ट्रेट के सभी फलों के कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know