सादुल्लानगर (बलरामपुर ) 
अज्ञात कारणों से बीती आधी रात छप्पर के घर में लगी आग से दो गृहस्थी जलकर राख नौ बकरीयों की जलकर मौत हो गई चार बकरी झुलस गयी लगभग सात लाख के क्षति का आंकलन किया गया। 
सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा ग्रिंट के मजरे बनकटवा खास निवासी 
पीडित जमील पुत्र अजीमुल्लाह ने बताया कि मंगलवार /बुधवार की आधी रात मेरे छप्पर के घर में अज्ञात कारणो से आग लग गयी हम पूरा परिवार उसी में सो रहे थे लपटे तेज होने पर पता चल जिससे हमारे परिवार के लोग किसी तरह जान बचाने के लिए बाहर भागे ..आग की लपटे इतना तेज थी कि घर मे ही बंधी 13 बकरीयों में से 3 बकरी ही बचा पाया जो काफी झुलस गयी है शेष 9 बकरियो की मौके पर जल कर मौत हो गयी घर मे रखा दो बेटियो के शादी का लगभग 2लाख 50 हजार गहना सहित 1लाख 48 हजार 400... नगदी सहित ,गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया ,
बगल मे ही स्थित पीडित  असगर अली के छप्पर  घर को आग ने अपने आगोश मे ले लिया  जहाँ   20 हजार 200नगदी सहित 50 हजार का जेवर ,सहित गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया ,हल्ला मचाने पर ग्रामीणो ने कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जब तक सारा गृहस्थी जलकर खाक हो गया 
कानूनगो राजबहादुर व लेखपाल राम रपट ने बताया कि लगभग सात लाख के क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियो को भेजी गई है शीघ्र अहेतुक राशि दिलायी जायेगी ।
उक्त आगजनी की घटना से पीड़ित जलील के परिवार के दो लड़कियों के हाथ पीले करने के अरमान भी खाक हो गए परिवार सदमें में है जलील की दो पुत्रीयों रेहाना, फरहाना की दो माह बाद शादी करना था शादी के लिए बकरे पाल रखे थे जिसमें से 9 बकरे जलकर मर गये 
पुत्रीयो की शादी के लिए लाखों रूपये के जेवर गहने व बर्तन ,कपड़े आदि खरीद कर रखे थे सब कुछ जलकर राख हो गया
 जमील के पुत्र व पौत्रों सरफराज, तैयब, ताहिर, अखतर, अकरम जो कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ते हैं उनकी किताबें भी जलकर राख हो गई बच्चे राख के बीच से किताबों के पन्ने चुनते रहे। 

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने