यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर घमासान जारी है। इसकी वजह है आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका। इससे पूर्व दिलीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस सुनवाई के लिए 26 मार्च की तारीख निर्धारित की थी। लेकिन तब तक एक और याचिका दाखिल कर दी गई है। इस दाखिल याचिका में आधार वर्ष 1995 करने की मांग की गई है।
गोरखपुर निवासी अखिलेश प्रजापति, अमेठी के रहने वाले शिवनंदन और चित्रकूट के उत्तम सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। इन्होंने आधार वर्ष 1995 की मांग की है जिस पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 26 मार्च की तारीख मुकर्रर की है। इस पूरे मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की पीठ करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know