सो रही महिला को युवक ने दबोचा,की अश्लील हरकत,शोर मचाने के बाद मारपीट कर भागा युवक

कोंच(जालौन)-नगर के मोहल्ला मालवीय नगर में घर की दीवाल फांदकर आरोपित घर के अन्दर घुस गया और सो रही महिला से अश्लील हरकत कर उसके कपड़े उतारने लगा नीद से जागी महिला ने भी युवक को पकड़ लिया शोर सुनकर आया महिला का पति ने आरोपित के कपड़े फाड़ दिए किसी तरह आरोपित कपड़े छोड़कर वहां से भाग निकला।
पीड़ित सरोज पांचाल का आरोप है कि शनिवार की रात जब वह घर के कमरे के अन्दर सो रही थी तभी पड़ोस में रहने बाला आरोपित शिवम वर्मा उसके कमरे में घुस आया और उससे अश्लील हरकत करने लगा आंख खुलने पर जब शोर मचाया तो उसका पति हर प्रसाद भी आ गया और दोनों ने मिलकर आरोपित को नीचे गिरा दिया उसने भी मारपीट की लेकिन वह किसी तरह छूट कर वहां से भाग निकला आरोपित के सारे कपड़े और मोबाइल वही रह गये जिसे उन्होंने पुलिस को दे दिया।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने