कुर्सी (बाराबंकी)। कुर्सी थाना के बगल में बने कॉम्प्लेक्स के ऊपर फटा हुआ तिरंगा कई दिनों तक लहराता रहा। जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो आननफानन कर तिरंगे को उतार लिया गया।
सम्मान का प्रतीक देश का तिरंगा झंडा देखकर सभी के अंदर स्वत: ही देश प्रेम की भावना जागृत हो जाती है। लेकिन कुर्सी थाने से सटे हुए कॉम्प्लेक्स के ऊपर फहरा रहा फटा तिरंगा कुछ और ही बयां कर रहा है, जिसे देखकर कई ग्रामीण स्वयं को शर्मसार महसूस कर रहे हैं। ऐसा तब है जबकि पास में थाना मौजूद है।
राजधानी व जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले इस कस्बे में प्रतिदिन शासन से लेकर प्रशासन तक के लोगों का आवागमन होता है लेकिन बावजूद इसके किसी ने भी तिरंगे के हो रहे अपमान पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। सोमवार को किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके पर दोपहर बाद आननफानन तिरंगे को उतार लिया गया। थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि मामला जानकारी में आने के बाद झंडा उतरवा दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने