*गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए छत पर रखे बर्तन में दाना पानी-मनीष सोनी ॐ* 
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
कोंच(जालौन)- दिनों दिन बढ़ती गर्मी को लेकर नगर की सामाजिक संस्था ने घरों की छत पर मिट्टी के बर्तन रखना उन्हें दाना पानी देने लगे तथा लोगो से गर्मी में पक्षियों को बचाने के लिए अपील की है। अब गर्मी का प्रकोप बरस शुरू हो रहा है इस गर्मी से सिर्फ़ इंसान ही परेशान नहीं होते बल्कि पक्षी भी परेशान रहते है हर साल गर्मी के मौसम में न जाने कितने पक्षी प्यास और सूर्यदेव की तेज किरणों का शिकार हो कर मर जाते है पक्षियों को बचाने के लिए नगर की संस्थान सोसायटी ऑफ यूथ यूनिटी के पदाधिकारी मनीष सोनी ने पहले अपनी संस्था के सदस्यों को मिट्टी के बर्तन बांटकर पड़ने बाली गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए घर घर जाकर उनकी छतों पर रखवाए है तथा सभी से कहा है कि बर्तन में पक्षियों के लिए दाना पानी रखे और उन्हें मरने से बचाये यदि हम एक छोटी-सी कोशिश करें, तो थोड़ी-सी मानवता दिखाएं और अपने घर-ऑफ़िस में आने वाले पक्षियों के लिए पानी और आश्रय का प्रबन्ध करें, तो गर्मी के कारण होने वाली पक्षियों की मौत में काफ़ी कमी आ सकती है इस दौरान समिति के पदाधिकारी कुलदीप कुशवाहा अभय दांतरे अंकित आदि को देकर लोगो से अपील की है कि वह भी पक्षियों को बचाने के लिए अपनी छत आंगन बाड़े में मिट्टी य कोई भी बर्तन में दाना पानी जरूर रखें।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने