*कोतवाल को हटाने की मांग पर वकीलों ने एसपी कार्यालय घेरा*


गोंडा। नगर कोतवाल द्वारा साथी अधिवक्ता का मोबाइल छीनने व उसके साथ अभद्रता करने से गुस्साए वकीलों ने बृहस्पतिवार को नगर कोतवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक के बाद वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर में घूमकर प्रदर्शन किया तथा नगर कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी की। दीवानी न्यायालय में घूमकर प्रदर्शन करते हुए नगर कोतवाल को हटाए जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर घंटों तक उग्र प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन सभा में अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी ने नगर कोतवाल को निलंबित कर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की। कहा कि नगर कोतवाल निरंकुश हो चुके हैं। कोतवाल ने पिछले सप्ताह अधिवक्ता का मोबाइल छीना था। दो बार पुलिस अधीक्षक व एक बार अपर पुलिस अधीक्षक के कहने पर भी कोतवाल ने मोबाइल वापस नहीं किया। बुधवार को जब मोबाइल दिया गया तो उसमें कोई डेटा नहीं था।


बार एसोसिएशन ने एसपी को ज्ञापन देकर मांग की कि नगर कोतवाल को निलंबित किया जाय। एसपी कार्यालय का घेराव करने वालों में महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व अध्यक्ष रविचंद्र त्रिपाठी, सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव, संतोषी लाल तिवारी, अनुपम शुक्ल, रितेश यादव, गौरी शंकर चतुर्वेदी, राम कृपाल शुक्ल, माधवराज मिश्र, कौशल किशोर पांडेय, महराज कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।



गोंडा से राघव राम तिवारी की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने