*माननीय सदस्या राज्य महिला आयोग ने सुनी महिलाओं की शिकायतें, चौपाल लगा महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक*
दिनांक 17 मार्च 2021
राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता बंसल द्वारा जनपद बलरामपुर के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान तुलसीपुर के दीप नारायण डिग्री कॉलेज में पहुंचकर मिशन शक्ति के बारे में लड़कियों और महिलाओं को जानकारी दी उसके उपरांत गनवरिया ग्रामसभा पहुंचकर जनसुनवाई करते हुए महिलाओं की शिकायतों को सुना गया व शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्रामीण महिलाओं से सरकार से मिलने वाली सुविधाओं राशन कार्ड ,प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय, स्वास्थ्य योजनाएं स्वास्थ्य बीमा शिक्षा सहित सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी, माननीय सदस्या द्वारा कैंप लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए निर्देश दिए साथ ही कानून की जानकारी देने के लिए भी एक कैंप लगाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनोद सिंह,सीओ बलरामपुर, बृजेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार, सीडीपीओ नीलम कश्यप, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, अधीक्षक सुमन सिंह चौहान, सहित आंगनबाड़ी आशा और ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं ।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know