*जिलाधिकारी ने पोषण युक्त पौधे व बीज आंगनबाड़ी कार्यकत्री को  वितरित कर किया पोषण पखवाड़े का शुभारंभ*
*16 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा पोषण पकवाड़ा,प्रतिदिन पोषण संबंधी विभिन्न गतिविधियां का होगा आयोजन*
दिनांक 16 मार्च 2021

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा कंपोजिट विद्यालय हसुआडोल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री किरण कुमारी को पोषण युक्त पौधे एवं बीज देकर पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा आगनबाड़ी कार्यकत्री को पौधा दिया गया। आगनबाड़ी कार्यकर्ती को आंवला, सहजन,नींबू,अमरूद अनार का पौधा एवं पालक,भिंडी खीरा, धनिया, लोबिया का बीज दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में बने पोषण वाटिका का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बच्चे प्रिंस को अन्नप्राशन कराया गया।  जिलाधिकारी ने कहा कि किशोरियों एवं महिलाओं को स्वस्थ बनाने में आगनबाड़ी कार्यकत्री की अहम भूमिका है, उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने हेतु पोषण पखवाड़ा बनाया जा रहा है यदि किशोरी एवं बालिका स्वस्थ रहेंगे तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल,जिला कार्यक्रम अधिकारी एमके पांडे,सीडीपीओ राकेश कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पोषण पखवाड़े के बारे में  विस्तार से बताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण अभियान के प्रभावी  क्रियान्वयन  एवं  बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार हेतु 16 मार्च से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाए जाने का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है। पोषण पखवाड़ा संबंधित विभागों के कन्वर्जन से मनाया जाएगा। 

 आनन्द मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने