*बैंकों की हड़ताल से एक अरब से अधिक का कारोबार प्रभावित, नगदी के लिए भटकते रहे लोग*


बहराइच। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सोमवार को जिले की सभी बैंक शाखाओं के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंकों पर ताले पड़े रहे। दो दिन बाद सोमवार को बैंक पहुंचे खाताधारकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। बैंकों में करीब एक अरब से अधिक का कारोबार पूरी तरह से ठप रहा, जिसमें 80 करोड़ रुपये के चेकों की क्लीयरिंग भी शामिल रही।



बैंकों के बढ़ते निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी। बैंकों की हड़ताल के कारण सोमवार को ताले लटकते रहे। हड़ताल के दौरान यूपी बैंक ऑफ इंप्लाइज यूनियन के जिलाध्यक्ष डीडीएन अवस्थी व जिला मंत्री लालजी जायसवाल की अगुवाई में बैंक कर्मचारियों ने डिगिहा तिराहा स्थित शाखा पर प्रदर्शन किया। सभी ने बैंकों के निजीकरण को गलत बताते हुए केंद्र सरकार से श्रम विरोधी नीतियों में बदलाव की मांग की। एसबीआई के कर्मचारी नेता मेंहदी हसन व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तुषार अग्रवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू कराने को लेकर बैंक प्रयासरत हैं, मगर सरकार बैंकों की खराब होती हालत को सुधारने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। प्रदर्शन के दौरान आरके तिवारी, रामफेरन, आरके सिंह, अंकित ग्रेवाल, रंजीत त्रिपाठी, हरिनाम सिंह, अजय कुमार, मोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने