++अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव,+
अयोध्या
प्रेस क्लब फैज़ाबाद के चर्चित सचिव त्रियुगीनारायण तिवारी की भ्रष्टाचार। के मामले में अब बढेगी मुश्किलें समाजसेवी पत्रकार मुरलीधर चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी अनुज झा को शिकयती पत्र देकर प्रेस क्लब फैज़ाबाद सचिव त्रियुगीनारायण तिवारी के 19 वर्षों के कार्यकाल जांच की मांग की है पहले की गई शिकायत में सिर्फ 6 का आय ब्यय की जांच डॉ मुरलीधर सिंह उप सूचना निदेशक सूचना अयोध्या मण्डल द्वारा की जा रही थी प्रेस क्लब फैज़ाबाद के पदाधिकारियों की सूची में लगातार 19 वर्षो सचिव के पद पर बने रहने से जनमानस में भी सवाल उठ रहे थे अब जिलाधिकारी ने पुनः जांच के आदेश दिए हैं मुरलीधर चतुर्वेदी ने शिकयती पत्र में कहा है कि सांसद व विधायक निधि से बने भवन में कामर्शियल उपयोग नही किया जा सकता है तो किस नियम के तहत शादी विवाह पार्टियों की बुकिंग चल रही थी और ली जानी वाली रकम किस बैंक व खाते में जमा होते रहे है अब पूरा आय ब्यय विवरण सचिव त्रियुगीनारायण तिवारी को देना होगा इस जांच से हड़कंप मच गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know