अम्बेडकर नगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अकबरपुर नगर इकाई द्वारा सीएवी साइंस एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की सभी विद्यार्थी गण उपस्थित रहे , कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या विभाग की छात्रा प्रमुख दीप्ति सिंह उपस्थित रही , दीप्ति सिंह ने छात्राओं को उनकी जिम्मेदारी व उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंबेडकर नगर जनपद में महिलाओं की प्रेरणा स्रोत बन कर जिस प्रकार अरुणिमा सिन्हा ने अपने भूमिका को दिखाते हुए नाम कमाया उसी प्रकार हम सभी छात्राओं को भी अपनी भूमिका को समझना चाहिए और उन्हीं के जैसा कुछ करने का जुनून हम सभी को अपने अंदर स्थापित करना चाहिए , विद्यार्थी परिषद रचनात्मक संगठनात्मक और आंदोलनात्मक कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को अपने हुनर को दिखाने का प्लेटफार्म पैदा करती है विद्यार्थी परिषद विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में कॉलेज परिसर में जाकर छात्राओं से उनकी भूमिका को बताते हुए समाज के प्रति दायित्वों का एहसास कराती है , जिला सहसंयोजक अंकित सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में नारी का सम्मान सर्वोच्च रखा गया है उसे लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है तो हम सभी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में संकल्प लें कि जहां नारी का सम्मान होगा वही एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा , कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज प्रबंधक अवधेश कुमार पाण्डेय , एबीवीपी के कॉलेज अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी , उपाध्यक्ष रितेश कुमार गौतम , हरिओम पाण्डेय , कॉलेज मंत्री आकृति पटेल , भूमिका त्रिपाठी शिवांगी पांडे कोमल पांडे अमिता वर्मा आकांक्षा मिश्रा व सैकड़ों कार्यकर्ता गण , शिक्षिका बन्धु उपस्थित रही ।
अंबेडकर नगर जनपद में महिलाओं की प्रेरणा स्रोत बन कर जिस प्रकार अरुणिमा सिन्हा ने अपने भूमिका को दिखाते हुए नाम कमाया उसी प्रकार हम सभी छात्राओं को भी अपनी भूमिका को समझना चाहिए-दीप्ति सिंह
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know