ग्राम नैनापुर मे  सरकारी भूमि पर फर्जी रजिस्ट्री होने का अंबेडकर महासभा ने एसडीएम जालौन को सौंपा ज्ञापन,

आज अंबेडकर महासभा जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष पंकज सहाय जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम नैना पुर तहसील जालौन में अनुसूचित जाति के पट्टो का नवीनीकरण व गांव के दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जालौन को सौंपा और उसकी निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की संगत कार्रवाई करने की मांग की।
महासभा जिलाध्यक्ष पंकज सहाय की ओर से कहा अनुसूचित जाति के वीरेंद्र कुमार सुपुत्र स्वर्गीय कमला के सरकारी आवास पट्टे की भूमि को अवैध बताकर निर्माण का काम रुकवाने वाले गांव के मुलायम सिंह एवं नंदराम प्रजापति सरकारी भूमि को अपना बताकर बकायदा संदिग्ध रजिस्ट्री यों के साथ तहसील जालौन को गुमराह कर अपनी राजनैतिक रसूख से स्व कमला देवी पत्नी स्वर्गीय अवधेश चन्द्र के पट्टे की भूमि पर बने निर्माण को अवैध बता रहे हैं जबकि सरकारी नक्शे के अनुसार गाटा संख्या 915 नवीन परती में है एवं 916 खाता संख्या जो खाद के गड्ढे में दर्ज है वह स्थानीय निवासी मुलायम सिंह की पत्नी सरोज के नाम प्लॉट नंबर दूसरा आवासीय पट्टा के रूप में इलाट हुआ था जो कि उन्होंने स्वयं बेच दिया जबकि सरकारी आवासीय पट्टे को बेचा नहीं जा सकता ना उसकी रजिस्ट्री हो सकती हैं,
जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इसी भूमि पर अपर कलेक्टर न्यायालय उरई जालौन के 2014 के आदेश का पालन तहसील जालौन ने आज तक नहीं किया जिसके कारण दबंगों की नजर सरकारी भूमि पर कब्जे की रही और फर्जी रजिस्ट्री कर कर भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा महासभा की ओर से तीन बिंदुओं पर गहरी जांच की मांग की गई है 
 अंबेडकर महासभा ने एसडीएम जालौन को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की जिससे की भविष्य की परेशानियों से बचा जा सके। उप जिलाधिकारी जालौन द्वारा महासभा को आश्वस्त किया गया कि जल्द से जल्द जांच कर कर विधि संगत कार्रवाई करने का काम करेंगे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने