आगरा || आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है. आज ताजमहल सहित सभी संरक्षित स्मारकों में महिलाओं की एंट्री फ्री होगी. इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस पर संरक्षित स्मारकों में सभी सैलानियों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगरा के ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में को निःशुल्क प्रवेश देने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं, तहखाना में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को भी देख सकेंगे. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि पिछले साल संस्कृति मंत्रालय ने महिलाओं को नि: शुल्क प्रवेश देने की सुविधा शुरू की थी, जिसे इस साल भी बढ़ाया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know