K न्यूज़
बिग ब्रेकिंग
*बहराइच*

*मुम्बई से आने वाली ट्रेनों से एक बार फिर बढ़ा बहराइच एवम श्रावस्ती जिलों में कोरोना का खतरा।*

मुम्बई से आने वाली बांद्रा स्पेशल(अवध एक्स)से जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर उतरे यात्रियों में से तीन यात्री पाये गये कोरोना पॉजिटिव ।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जरवल रोड स्टेशन पर निरीक्षण में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव।

तीनो संक्रमित व्यक्ति मुंबई से अपने गृह जनपद श्रावस्ती जा रहे थे।

तीनों को L2 हॉस्पिटल भेजा गया है




*कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने